राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से डीजे वाहन पलटा, दबने से संचालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से डीजे वाहन पलटा, दबने से संचालक की मौत


राजगढ़,18 मई (हि.स.)। मधुसूदनगढ़- जामनेर रोड पर रविवार अलसुबह तेज रफ्तार ट्रक ने डीजे वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों वाहन पलट गए, जिसमें सुठालिया निवासी 23 वर्षीय डीजे संचालक की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सुठालिया थाना पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार मधुसूदनगढ़-जामनेर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने डीजे वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन पलट गए और डीजे वाहन के नीचे दबने से सुठालिया निवासी 22 वर्षीय आकाश पुत्र मदन कुशवाह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस वाहन की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सुठालिया अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया है युवक का विवाह एक साल पूर्व हुआ था, उसके दो बड़े भाई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story