राजगढ़ःपानी के टेंक में डूबने से मां और मासूम बेटी की मौत,जांच शुरु
राजगढ़,25 अप्रैल (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दोबड़ा में घर में बने पानी के टेंक में डूबने से 30 वर्षीय महिला और उसकी ढ़ाई वर्षीय बेटी की मौत हो गई। प्रथम दृष्ट्या इसे हादसा बताया गया है। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम दोबड़ा निवासी पूजा (30)पत्नी महेन्द्र शर्मा और ढ़ाई वर्षीय बेटी प्रियांशी शर्मा की घर में बने पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए। बताया गया है कि घटना के दौरान महिला और उसकी बेटी घर में अकेली थी, पति महेन्द्र शर्मा किसी पेशेंट को लेकर बाहर गया हुआ था, सास शांताबाई शादी समारोह में शामिल होने गई थी। महिला का देवर जीरापुर गया था। देर शाम देवर सुरेन्द्र घर लौटा तो उसे घर में बने दस फीट गहरे पानी के टैंक में उसकी भाभी पूजा का शव तैरता हुआ मिला, कुछ देर तलाशने पर भतीजी प्रियांशी का शव भी देखने में आया। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है, जिसमें बच्ची खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिरी और उसे बचाने के फेर में मां भी गहरे पानी में डूब गई, दोनों के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान देखने में नही आए हैं। मां-बेटी पानी में कैसे डूबी, किन हालातों में उनकी मौत हुई, इसका वास्तविक कारण पता नहीं लग सका।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।