मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि


भोपाल, 24 अप्रैल (हि.स.)। आज यानी गुरुवार को हिंदी साहित्‍य के महान लेखक, कवि व निबन्धकार रामधारी सिंह 'दिनकर' जी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि रश्मिरथी, उर्वशी, कुरुक्षेत्र, संस्कृति के चार अध्याय, परशुराम की प्रतीक्षा जैसी हिंदी साहित्य की अतुलनीय कृतियों के सृजनकर्ता, रामधारी सिंह 'दिनकर' जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने साहित्य सृजन से राष्ट्रीय नवचेतना की वह लौ प्रज्ज्वलित की, जो देश सेवा के लिए युवाओं को अनंतकाल तक प्रेरित करती रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story