बुरहानपुरः मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपित फरार
बुरहानपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के निंबोला थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 वर्षीय मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती को रोता देख उसकी मां ने जब पूछा तो उसने सांकेतिक भाषा में अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद शुक्रवार को परिजन निंबोला थाने पहुंचे और शिकायज दर्ज कराई। इधर, घटना की जानकारी लोगों को लगते ही आरोपित गांव से फरार हो गया।
निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले ने बताया कि आरोपित 45 वर्षीय रेम सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती के परिजनों द्वारा दी गई लिखित शिकायत में बताया कि गुरुवार की शाम आरोपित रेम सिंह उनके घर पहुंचा था। वह बहला-फुसला कर युवती को खेत ले गया और मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपित गांव में घूम रहा था। मूक बधिर युवती ने जब सारी घटना इशारों ही इशारों में बता दी। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।