भोपाल सेंट्रल जेल के सामने तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों को हत्या की आशंका
भोपाल, 1 जुलाई (हि.स.) । भोपाल सेंट्रल जेल गांधी नगर के सामने तालाब में रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है। देर रात परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। जिसके बाद सोमवार को बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि 27 जून को युवक को गोविंदपुरा पुलिस ने जेल भेजा था। इसके बाद सीधे उसकी मौत की सूचना मिली। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।
गांधी नगर थाने के एसआई कन्हैयालाल यादव ने बताया कि प्रमोद चौधरी पुत्र प्रदीप चौधरी (29) निवासी अन्ना नगर गोविंदपुरा सब्जी का कारोबार करते थे। गुरुवार को उनका पत्नी से विवाद हुआ था। इसकी शिकायत पत्नी ने थाना गोविंदपुरा में की थी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। धारा 151 के तहत कार्रवाई कर अगले दिन जेल भेज दिया। 29 जून को उनकी रिहाई जेल रिकार्ड के अनुसार हो चुकी थी। 30 जून रविवार को जेल के सामने तालाब में उनकी लाश मिली। गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया। तब उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। रविवार की रात को बॉडी की शिनाख्त की जा सकी। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है।
वहीं, मृतक के मामा राजेश चौधरी ने बताया कि प्रमोद को गोविंदपुरा पुलिस ने जेल भेजा था। आपसी विवाद के बाद पत्नी ने उनकी शिकायत थाने में की थी। परिवार में किसी ने उसकी जमानत नहीं ली थी। उसकी जमानत किसने ली इसकी जानकारी हमें नहीं है। कब रिहाई हुई, इसकी जानकारी भी हमें नहीं है। रविवार की रात को गोविंदपुरा पुलिस ने ही हमें मौत की सूचना दी है। हमें संदेह है कि उसके साथ किसी ने कुछ गलत किया है। उसकी हत्या की गई है।
प्रमोद के परिजनों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि वह शराब पीने का आदी था। नशे में आए दिन पत्नी से विवाद किया करता था। प्रमोद मूल रूप से नरसिंहपुर के रहने वाला था। लंबे समय से भोपाल में रहकर कारोबार कर रहा था। उसकी शादी आठ साल पहले पूजा से हुई थी। दोनों की दो संतान 7 साल की प्रिंसी और 3 साल का प्रजुल है। सोमवार की दोपहर को पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।