जबलपुर : होटल में मिली कश्मीरी युवक की लाश
जबलपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। ओमती थानांतर्गत एक होटल में कश्मीरी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। बताया जाता है कि 2 दिन से कमरा बन्द था , कोई हलचल न होने पर होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा गो अंदर युवक की लाश बरामद हुई।
युवक की पहचान शहजान अहमद निवासी कश्मीर के रूप में हुई । युवक फार्मेसी कोर्स में एडमिशन लेने जबलपुर आया था। बीमारी के चलते मौत की आशंका जताई जा रही है। मौत का वास्तविक कारण पीएम की रिपोर्ट में पता चलेगा। पुलिस की सूचना पर युवक के परिजन जबलपुर पहुंच रहे है। ओमती पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।