राजगढ़ः कुएं में तैरता हुआ मिला महिला का शव, जांच शुरु
राजगढ़,5 अक्टूबर (हि.स.)। खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बखेड़ में शनिवार सुबह 50 वर्षीय महिला का गांव के एक कुएं में तैरता हुआ शव मिला, जो गाय चराने के लिए घर से निकली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बखेड़ निवासी 50 वर्षीय राजकुमारी पत्नी बंशीलाल विश्वकर्मा का गांव के कुएं में तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि महिला गाय चराने के लिए घर से निकली थी देर रात नही लौटने पर तलाश किया गया तो कुएं में तैरता हुआ शव मिला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।