राजगढ़ःअजनार नदी के किनारे मिला व्यक्ति का शव, जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःअजनार नदी के किनारे मिला व्यक्ति का शव, जांच शुरु


राजगढ़,17 जनवरी (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में अजनार नदी के किनारे दशहरा मैदान स्थित मंदिर की सीढ़ी पर शनिवार सुबह 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार अजनार नदी के किनारे दशहरा मैदान स्थित मंदिर की सीढ़ी पर कड़िया मौहल्ला जिला विदिशा हालमुकाम ब्यावरा निवासी 55 वर्षीय रुपसिंह पुत्र कालूसिंह भाटी मृतअवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति मूलतः विदिशा का रहने वाला था,जो पिछले कई सालों से ब्यावरा में ढाबों पर रहकर काम करता था साथ ही वह शराब पीने का आदी था। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। चिकित्सकों का कहना है कि व्यक्ति की मौत संभवतःगंभीर बीमारी के चलते हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव गुना निवासी भानेज के सुपुर्द किया और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story