राजगढ़ः तालाब में तैरता मिला नपा कर्मचारी का शव, जांच शुरु
राजगढ़, 9 अप्रैल (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में जलमंदिर में बने तालाब में बुधवार सुबह 38 वर्षीय नगरपालिका के कर्मचारी का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार जलमंदिर के समीप बने तालाब में रोहित (38) पुत्र बापूलाल वाल्मीकि निवासी बाल्मीकि मौहल्ला नरसिंहगढ़ का तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक नरसिंहगढ़ नगरपालिका में कार्यरत था। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लगा सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

