राजगढ़ः फांसी के फंदा पर लटका मिला युवक का शव, कचरा गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
राजगढ़,23 जून (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह खेत में पेड़ पर 30 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला, जो पिछले पांच दिनों से बिना बताए घर से गायब था। नगर में शांति वाहन नही मिलने की स्थिति में शव को कचरा गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार खिलचीपुर नगर में आदेश ढ़ाबा के पीछे स्थित खेत में पेड़ से लटका हुआ 30 वर्षीय हेमराज सौंधिया निवासी टोड़री का शव मिला, जो पिछले पांच दिनों से घर से गायब था। शांति वाहन नही मिलने की स्थिति में उसके शव को कचरा गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।