राजगढ़ः फैक्ट्री में मृतअवस्था में मिला चौकीदार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः फैक्ट्री में मृतअवस्था में मिला चौकीदार


राजगढ़, 26 मार्च (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी औधोगिक क्षेत्र में स्थित द्रासी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मंगलवार सुबह कार्यरत चौकीदार का शव बाथरुम के गेट के समीप मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम पीलूखेड़ी स्थित टायर जलाकर काला तेल निर्माण करने वाली द्रासी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत चैकीदार राधेश्याम (40) पुत्र गुलाबसिंह सेन निवासी कुरावर मृतअवस्था में बाथरुम के गेट के समीप मिला,जो रात्रि ड्यूटी पर था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। चिकित्सकों का कहना है कि युवक की मौत संभवतःहृदयाघात होने से हुई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story