राजगढ़ः पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच शुरु

राजगढ़ः पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच शुरु
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच शुरु


राजगढ़, 26 फरवरी (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुरा में सोमवार सुबह खेत पर लगे आम के पेड़ पर 50 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम लक्ष्मणपुरा निवासी रामचरण (50) पुत्र भारतसिंह राजपूत का शव खेत पर लगे आम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति शराब पीने का आदी था और वह बीती रात खेत पर जाने का बोलकर घर से निकला था। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story