राजगढ़ः रेल पटरी पर मिला अज्ञात युवक का शव
राजगढ़, 19 फरवरी(हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में रुठियाई- मक्सी रेल रुट पर रेशम केन्द्र पुलिया के समीप रविवार की रात रेल पटरी पर 23 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है। युवक कौन है, कहां का निवासी है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार रविवार की रात रेशम केन्द्र पुलिया के समीप रेल पटरी पर 23 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला, जो पेंट-टीशर्ट पहने हुए है और संभवतः उसकी मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक की मौत किन हालातों में हुई और कहां का निवासी है, इसका खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।