राजगढ़ः हाइवे पर मृतअवस्था में मिला युवक

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः हाइवे पर मृतअवस्था में मिला युवक


राजगढ़, 17 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार अलसुबह टोलनाका के समीप 25 वर्षीय युवक मृतअवस्था में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार हाइवे-52 स्थित टोलनाका के समीप 25 वर्षीय घनश्याम पुत्र जगन्नाथ हरिजन मृतअवस्था में मिला। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोट के निशान बताए गए है।मृतक की पहचान उसके भाई मुकेश हरिजन के द्वारा की गई है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नहीं लग सका है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story