राजगढ़ः नाले के तेज बहाव में बही युवती का मिला शव, जांच शुरु
राजगढ़,13 जुलाई (हि.स.)। माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टूटियाहेड़ी में पुलिया पार करने के दौरान 18 वर्षीय युवती पानी के तेज बहाव में बह गई। जिसका शव शनिवार सुबह रेस्क्यू टीम के द्वारा 17 घंटे की मशक्कत के बाद 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम घाटाखेड़ी स्टाप डेम के समीप मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
थानाप्रभारी अखिलेश वर्मा के अनुसार बीती शाम ग्राम टूटियाहेड़ी निवासी मंजू (18)पुत्री बजेसिंह सौंधिया गांव की पुलिया को पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गई, जिसका शव 17 घंटे की मशक्कत के बाद ग्राम घाटाखेड़ी स्टापडेम के समीप झाड़ियों में उलझा मिला। बताया गया है कि युवती अपने पिता बजेसिंह के साथ जंगल से बैलों को लेकर लौट रही थी तभी पुलिया पार करने के दौरान वह तेज बहाव में बह गई, जिसके लिए पिता के द्वारा रोका गया था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।