राजगढ़ःखेत में मिला युवक का शव, जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःखेत में मिला युवक का शव, जांच शुरु


राजगढ़,21 अप्रैल (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम चोतरा स्थित खेत में 40 वर्षीय युवक मृतअवस्था में मिला, जो खेत पर जाने का बोलकर घर से निकला था। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम चोतरा स्थित खेत में 40 वर्षीय युवक का शव मिला, जिसकी पहचान धनराज पुत्र धूलजी बाल्मीकि निवासी टोंका के रुप हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि दो दिन पहले युवक खेत पर जाने का बोलकर निकला था, जो शराब पीने का आदी था, राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पहचान की। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story