मप्रः मंत्री निर्मला भूरिया ने किया साइबर सखी प्रशिक्षण का शुभारंभ, कहा-बेटियों को दी जाएगी साइबर सुरक्षा

मप्रः मंत्री निर्मला भूरिया ने किया साइबर सखी प्रशिक्षण का शुभारंभ, कहा-बेटियों को दी जाएगी साइबर सुरक्षा
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मंत्री निर्मला भूरिया ने किया साइबर सखी प्रशिक्षण का शुभारंभ, कहा-बेटियों को दी जाएगी साइबर सुरक्षा


- बच्चों को जागरूक बनाना अभिभावकों की भी जिम्मेदारीः निर्मला भूरिया

भोपाल, 20 फरवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने मंगलवार को यहां उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में साइबर सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पारिवारिक सहयोग, परस्पर संवाद और परामर्श से बेटियों को साइबर अपराध से बचाया सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को साइबर अपराध के तौर तरीकों के बारे में निरंतर जानकारी देकर उनको जागरूक बनाएं। उन्होंने कहा कि बेटियों को साइबर अपराध से बचाव के लिये पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों को जागरूक करने में साइबर सखी कार्यक्रम सक्रिय भूमिका निभाएगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि बदलते हुए सामाजिक एवं पारिवारिक परिेवेश में एकल परिवार का प्रचलन बढ़ रहा है। बच्चों को परिजनों का मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। सबको मिलकर परिवार एवं समाज का माहौल इस प्रकार बनाना होगा, जिसमें बच्चे अपने अभिभावकों से मित्रवत व्यवहार करें और बेझिझक अपनी समस्याओं को साझा कर सकें। उन्होंने कहा कि साइबर सखी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बच्चियों को जागरूक करने में सरकार हर संभव सहायता करेगी। मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा साइबर सखी पोस्टर का विमोचन किया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला सुरक्षा शाखा डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा ने मानव तस्करी और दुर्व्यापार तथा बचाव विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने परामर्श दिया कि सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी सोच समझकर साझा करें क्योंकि उसका कहीं भी दुरूपयोग हो सकता है।

अहान फाउन्डेशन की फाउण्डर सोनाली पाटनकर ने साइबर सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अहान फाउण्डेशन द्वारा बच्चियों को साइबर अपराध से सुरक्षा के लिये ज्ञान संवर्धन एवं मानव तस्करी और दुर्व्यापार के प्रति जागरूकता के लिये साइबर सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। प्रदेश के महाविद्यालयों में बच्चियों को साइबर अपराध से बचने के लिये सुरक्षा राजदूत के रूप में सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाया जायेगा।

कार्यक्रम में प्रबंध संचालक निधि निवेदिता, राज्य महिला आयोग की सचिव तृप्ति त्रिपाठी एवं उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के डायरेक्टर महिपाल यादव, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story