मप्रः मंत्री दत्तीगांव ने बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का अवलोकन किया
भोपाल, 19 मार्च (हि.स.)। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने रविवार को धार जिले की 1520 करोड़ 92 लाख रुपये लागत की बदनावर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माणधीन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण समय पर गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।
परियोजना सम्पूर्ण जल वितरण प्रणाली भूमिगत पाईप लाईन आधारित होगी, जिससे 125 ग्रामों के 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। साथ ही कमाण्ड क्षेत्र में तालाबों को भी जल उपलब्ध कराया जा सकेगा। प्रत्येक ढाई हेक्टेयर तक के किसान को 23 मीटर दाबयुक्त जल उपलब्ध होगा। इससे किसान, माइक्रो सिंचाई फव्वारा/ड्रिप का लाभ लेकर कम जल में अधिक सिंचाई कर सकेंगे। साथ ही इस पद्धति से सिंचाई मिलने पर किसान को खेत समतल करने की आवश्यकता भी नहीं होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।