दतियाः खेलो बड़ो योजना के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने देखी स्टेडियम की खेल सुविधा

WhatsApp Channel Join Now
दतियाः खेलो बड़ो योजना के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने देखी स्टेडियम की खेल सुविधा


- छात्र-छात्राएं खेलों मै भी बना सकते हैं अपना करियरः रावत

दतिया, 17 अप्रैल (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण संचनालय भोपाल द्वारा चलाई जा रही खेलो बड़ो योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी छात्र-छात्राओं जोड़कर आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दतिया जिले में खेलो बड़ो योजना के दूसरे चरण में स्कूली खेल प्रतिभाओं को जिले की खेल अधोसंरचना की विजिट कराकर सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत गुरुवार को दतिया स्टेडियम पर शासकीय कन्या हाई स्कूल होलीपूरा और विद्यासागर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्टेडियम की विजिट भ्रमण करवाया गया।

छात्रों को युवा समन्वयक संजय रावत विकासखंड दतिया और खेल प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी द्वारा विभिन्न खेल सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें बैडमिंटन बास्केटबॉल खो खो कबड्डी मलखम्ब क्रिकेट ग्राउंड और ओपन जिम और मल्टी गेम जिम दिखाई गई, जिसे देखकर छात्र-छात्रा खिलाड़ी उत्साहित हुए। इस अवसर पर ग्राउंडमैन अखिल त्रिपाठी, शैलेंद्र खरे, केशव श्रीवास्तव, शिक्षकगण आदि उपस्थिति रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story