दमोहः  कमिश्नर डॉ. रावत ने कहा 9अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें

WhatsApp Channel Join Now
दमोहः  कमिश्नर डॉ. रावत ने कहा 9अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें


दमोह, 9 जनवरी (हि.स.)। सागर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र रावत ने गुरुवार को दमोह जिले में अनेक कार्यक्रमों मे सहभागिता करते हुये प्रगति कार्यों को देखा एवं बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। संभागायुक्त सागर संभाग डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा कि सी एम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए, बिना वजह शिकायतों को फोर्स क्लोज ना करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी योजना तहत टाइम पर प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर कलेक्टर प्राधिकृत अधिकारी पर दंड अधिरोपित करें।

संभागायुक्त ने जिला कार्यालय सभा कक्ष में सी एम हेल्पलाइन और राजस्व महा अभियान की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी, एडिशनल कलेक्टर मीना मसराम सहित सभी संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। संभागायुक्त ने जिले की विभागवार ग्रेडिंग का अवलोकन करते हुए कहा कि जो विभाग ग्रेड डी में है वह तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिवरों की समीक्षा भी की गई। संभागायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि इस अभियान के दौरान प्राप्त प्रकरणों का महा अभियान के दौरान 26 जनवरी तक निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग को पशुपालन एवं क्रेडिट कार्ड के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा गया की 31 मार्च का इंतजार ना करें, प्रकरण बैंकों में प्रेषित कर तत्काल तत्परता से निराकरण कराया जाए। इसी प्रकार हितग्राही मूलक अन्य विभागों की समीक्षा कर अभियान के दौरान ही प्रकरणों का बैंकों में प्रस्तुतीकरण और निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्र में भी चल रहे अभियान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story