दमोहः ईसाई मिशनरी के मिशन अस्पताल प्रबंधन के नौ लोगों पर प्रकरण दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
दमोहः ईसाई मिशनरी के मिशन अस्पताल प्रबंधन के नौ लोगों पर प्रकरण दर्ज


दमोह, 15 अप्रैल (हि.स.)। ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल प्रबंधन के नौ लोगों के खिलाफ मंगलवार को सिटी कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि तथाकथित डाक्टर नरेन्द्र जान केम को लेकर मिशन अस्पताल इस समय चर्चाओं में बना हुआ है। यहां पर कुछ लोगों की मौत होने का आरोप भी लगा है हालांकि प्रकरण इस संबध में अभी नहीं हुआ है। जबकि कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर चिकित्सका करने का आरोप डा.नरेन्द्र जान केम पर लगा है वह फिलहाल में पुलिस अभिरक्षा में हैं। वहीं दूसरी तरफ मिशन अस्पताल प्रबंधन पर एक प्रकरण दर्ज किया गया है।

मामले को लेकर दमोह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने आज 15 अप्रेल मंगलवार को जानकारी देते हुये बताया कि मिशन अस्पताल में जिस कैथलैब को सील किया गया था जब उसकी जांच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित दल ने की तो पाया कि कैथलैब का अवैध रूप से संचालन हो रहा था. जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अखिलेश दुबे के फर्जी हस्ताक्षर करके कैथलैब संचालन की अनुमति बनाई गई थी. जिसमें कुछ मरीजों की एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी करना पाया गया है।

नौ लोगों पर प्रकरण दर्ज किया-

एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कोतवाली में अपराध संख्या 245ध्25 318 (4), 336 (2), 340 (2), 105, 3, 5 बीएनएस मध्य प्रदेश उपचार एवं रूजोपचार अधिनियम रजिस्ट्रीकरण एवं अधिज्ञापन अधिनियम 1973 एवं नियम 1997 2021 की धारा 12 के अपराध के तहत केस दर्ज किया गया है. जिन नौ लोगों को मामले में आरोपी बनाया गया है उनमें असीम, फ्रैंक हैरिसन, इंदु, जीवन, रोशन, कदीर युसूफ, डॉ अजय लाल, संजीव लैंबर्ट तथा विजय लैंबर्ट के नाम शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव

Share this story