दमोहः हर प्रकार की विपत्ति के समय विपरीत परिस्थिति में कार्य करते हैं होमगार्ड -कलेक्टर कोचर

WhatsApp Channel Join Now
दमोहः हर प्रकार की विपत्ति के समय विपरीत परिस्थिति में कार्य करते हैं होमगार्ड -कलेक्टर कोचर


दमोहः हर प्रकार की विपत्ति के समय विपरीत परिस्थिति में कार्य करते हैं होमगार्ड -कलेक्टर कोचर


दमोहः हर प्रकार की विपत्ति के समय विपरीत परिस्थिति में कार्य करते हैं होमगार्ड -कलेक्टर कोचर


दमोहः हर प्रकार की विपत्ति के समय विपरीत परिस्थिति में कार्य करते हैं होमगार्ड -कलेक्टर कोचर


दमोह, 6 दिसम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर शनिवार को होमगार्ड के 79 वां स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने परेड की सलामी ली एवं निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि जरूरत हो जब हाजिर हम तब जैसा वाक्य होमगार्ड, आपदा प्रबंधन की टीम पर एकदम सटीक बैठता है। हर प्रकार की विपत्ति के समय यह लोग समाज के बीच होते हैं। संकट के समय विपरीत परिस्थिति में कार्य करते हैं और लोगों के जीवन की सुरक्षा करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस बात का साक्षी हूं कि जब दमोह में बाढ आयी तो एक ग्राम में 180 लोगों के जीवन को इन्होंने बचाया। इन्होंने अनेक गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू किया तो मूर्ति विर्सजन,चल समारोह या फिर लाॅ इन आर्डर के समय संवेदनशील क्षेत्रोें में दिखायी दिये। यह सभी बधाई के पात्र हैं इनकी सजगता और सर्तकता हमें हर समय दिखायी देती है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड स्थापना दिवस इस बात की हमें याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा के लिये अगर सेना है तो आंतरिक सुरक्षा के लिये पुलिस है जबकि पुलिस की सहयोग के लिये होमगार्ड है। उन्होने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उपस्थित होमगार्ड सैनिकों,आपदा प्रबंधन टीम एवं आपदा मित्रों का जमकर उत्साहवर्धन किया।

समारोह के मुख्यातिथि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने समारोह में परेड की सलामी ली एवं खुली जिप्सी जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया इस अवसर पर होमगार्ड जवान विशेष गणवेश में देखे गये वहीं आपदा मित्रों के द्वारा परेड में सहभागिता की गयी। परेड करते हुये बेंड की धुन पर यह जवान मंच के सामने से सलामी देते हुये गुजरे। इस अवसर पर होमगार्ड डिस्टिक कमांडेड हर्ष जैन एवं आपदा प्रबंधन प्रमुख प्राची दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आपदा प्रबंधन की आवश्यक एवं आधुनिक सामग्री का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक-एक सामग्री को अवलोकन करते हुये विशेषज्ञों से नाम और कार्य के संबध में विस्तृत व्यवरा प्राप्त किया एवं सराहना की।

होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में मंच से होमगार्ड,आपदा प्रबंधन एवं आपदा मित्रों को समारोह के मुख्यातिथि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सम्मानित भी किया। इस अवसर पर होमगार्ड जवानों के उदीयमान पुत्र-पुत्रियों को भी प्रशस्ती पत्र,प्रोत्साहन राशि का चेक एवं स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया एवं शुभकामनायें भी दी। इस अवसर आपदा मित्रों के द्वारा सीपीआर के संबध में एक नाटक और गीत के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बडी संख्या में होमगार्ड,आपदा प्रबंधन,आपदा मित्रों के साथ उनके परिजन एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव

Share this story