राजगढ़ः नारी सशक्तिकरण, सीआरपीएफ महिला कमांडो ने निकाली बाइक रैली



राजगढ़,14 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला कमांडो बाइक रैली का मंगलवार को ब्यावरा शहर में आगमन हुआ, जिसका हाइवे स्थित रिलायंस पेट्रोलपंप पर भव्य स्वागत किया गया साथ ही कमांडेंट्स, बाइकर्स को स्मृतिचिन्ह व तिरंगा भेंट किया गया। भारत सरकार को नारी सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए सीआरपीएफ की महिला कमांडो द्वारा बाइक रैली निकाली जा रही है, जो नई दिल्ली इंडिया गेट से प्रारंभ होकर 1800 किलोमीटर की दूरी तय कर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेगी, जहां बाइक रैली का समापन किया जाएगा। बाइक रैली के आगमन पर ब्यावरा शहर में हाइवे स्थित रिलायंस पेट्रोलपंप पर हिन्दू उत्सव समिति, सखी क्लब, प्रोगेसिव हाइट्स स्कूल की शिक्षिकाओं और गोपाल बदशाह मित्रमंडल द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान रैली में शामिल कमांडेंट्स और बाइकर्स को स्मृतिचिन्ह व तिरंगा भेंट किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story