नागदा: बोहरा समाज के धर्मगुरू दीदार के लिए उमड़ी भीड

नागदा: बोहरा समाज के धर्मगुरू दीदार के लिए उमड़ी भीड
WhatsApp Channel Join Now
नागदा: बोहरा समाज के धर्मगुरू दीदार के लिए उमड़ी भीड


नागदा, 30 अप्रैल (हि.स.)। उज्जैन जिले के नागदा शहर में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत दाउदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू सैयदना मुफदृल सैफुदृीन साहब आए। यहां पर लगभग डेढ घंटे तक उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। बोहरा समाज के नवनिर्मित मर्कज भवन का उन्होंने लोकार्पण किया। धर्मगुरू के दीदार के लिए बड़ी संख्या में बोहरा समाज के लोग आए। बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहॅुची। शहर के जिस मार्ग से मौला निकले बोहरा समाज के लोग उनकी झलक पाने को आतुर दिखे। सुबह लगभग साढे दस बजे एक कार में सवार होकर वे खाचरौद से नागदा आए।

मौला के आगमन को लेकर समाजजनों ने सजावट की थी। सुबह पुराने बस स्टेंड रास्तें से उन्होने शहर में प्रवेश किया। मौला की निजी सुरक्षा व्यवस्था बड़ी व्यवस्थित थी। उनके आगमन में समाज का एक विशेष बैड के संगीत से स्वागत किया गया। यहां बैंड यहां पर मंदसौर से पहुंचा था। मौला के सुरक्षा मे तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया मौला की सुरक्षा के लिए देशभर में निजी 12 हजार लोग है। इसी प्रकार से 4 हजार महिलाओं की टीम भी है। जो समय- समय व्यवस्था में तैनात रहते हैं। शहर में आगमन के दौरान उनसे मिलने के लिए भाजपा विधायक डॉ तेजबहादुर चौहान पहुंचे थे। तीन चार जगह में से मौला एक स्थान पर निकाह कार्यक्रम में भी शिरकत की। यहां से सीधे पुरानी पानी की टंकी के पास समाज के बने मर्कज भवन का लोकार्पण किया। जिस भी सड़क मार्ग से मौला गुजरे समाज के लोग मौला- मौला की आवाज के साथ उनके दर्शन के लिए आतुर दिखे।

हिन्दुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story