राजगढ़ः बुजुर्ग महिला पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हालत गंभीर
Mar 19, 2025, 16:58 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
राजगढ़, 19 मार्च (हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलाबे में रहने वाली 70 वर्षीय महिला पर कोतवाली पानी की टंकी के समीप बुधवार दोपहर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई, राहगीरों ने महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेमलाबे थाना कालीपीठ निवासी घीसीबाई (70) पत्नी मदनलाल तंवर दोपहर में बाजार करने राजगढ़ पहुंची थी, जहां कोतवाली की पानी की टंकी के समीप मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। जिला चिकित्सालय में महिला का उपचार जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

