राजगढ़ः करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत
राजगढ़, 2 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम बरोड़ी में घर की लाइन सुधारने के दौरान शुक्रवार दोपहर 18 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया, बेसुध हालत में परिजन उसे कुरावर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बरोड़ी निवासी 18 वर्षीय नीरज पुत्र लखन मीणा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया है कि युवक के घर की लाइन खेत पर लगे खंभा से कनेक्ट है, जो लाइन सुधारने गया था तभी वह करंट की चपेट में आ गया। देर तक घर नही लौटने पर परिजनों ने तलाश किया तो वह खेत पर बेसुध हालत में मिला, जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है, शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई अजय मीणा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

