राजगढ़ः हाइवे पर सीमेंट से भरा ट्राॅला पलटा, दो लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः हाइवे पर सीमेंट से भरा ट्राॅला पलटा, दो लोग घायल


राजगढ़, 6 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम कोंडक्या नाला के समीप मंगलवार अल्सुबह सीमेंट से भरा ट्राॅला रेलिंग से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्राॅला में भरी सीमेंट की बोरियां हाइवे पर बिखर गई और दो चालक घायल हो गए, जिन्हें 112 डायल की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित कोंडक्या नाला के समीप अजमेर राजस्थान से सीहोर जा रहा सीमेंट से भरा ट्राॅला क्रमांक आरजे 01 जीसी 5363 अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्राॅला चालक अंकित (25) पुत्र महेन्द्रसिंह जाट और रोहित (26)पुत्र जगदीश घायल हो गए वहीं सीमेंट से भरी बोरियां हाइवे पर बिखर गई। सूचना पर पहुंचे 112 डायल के स्टाफ ने मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत बिगड़ने पर दोनों को भोपाल रेफर किया गया। बताया गया है कोंडक्या नाला के समीप घना कोहरा छाया था वहीं ट्राॅला के सामने अचानक गाय आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। पुल पर लगी रेलिंग के चलते ट्राॅला नाले में नही गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story