राजगढ़ःनाबालिग बालिका ने पड़ोसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज
राजगढ़, 23 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना क्षेत्र में रहने वाली साढ़े पंद्रह वर्षीय बालिका ने पड़ोस में रहने वाले युवक रास्ते में पीछा कर छेड़छाड़, बहला- फुसलाकर अपने घर में ले जाकर गलत काम करने व किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार 15 साल 7 माह की बालिका ने शिकायत की है कि गत 17 दिसम्बर की रात को शौंच के लिए घर से बाहर निकली थी तभी पड़ोस में रहने वाला सुनील लोधी बातों में लेकर उसे अपने घर में ले गया, जहां मारपीट करते हुए जबरन गलत किया और किसी से कहने की बात कहकर जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद आरोपित ने धमकी देते हुए दो से तीन बार गलत काम किया। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले वह रास्ते में पीछा करते हुए छेड़खानी और बात करने की जिद्द करता था। बीती शाम उसने घर के सामने खड़े होकर अश्लील इशारे किए तब परेशान होकर पीड़ित ने परिजनों को आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 78(1) (आई), 87, 64(2)(एम), 115(2), 351(3), 65(1) बीएनएस, 5 एल/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

