राजगढ़ः करंट से नाबालिग बालिका और सड़क हादसे में युवक की मौत
राजगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मगराना निवासी 16 वर्षीय बालिका की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं लीमाचौहान थाना क्षेत्र के ग्राम दयाखेड़ी रोड़ पर हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार, ग्राम मगराना निवासी 16 वर्षीय शिवानी पुत्री मुकेश प्रजापति रविवार की रात घर की सफाई कर रही थी, तभी वह बिजली के तारों की चपेट में आ गई, बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। लीमाचौहान थाना पुलिस के अनुसार, रविवार की रात दयाखेड़ी रोड़ पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी, हादसे में बाइक चालक 35 वर्षीय फूलसिंह पुत्र गोकुलसिंह भिलाला निवासी दयाखेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

