जबलपुरः पनागर लूटकांड के बाद सराफा व्यापारियों में आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः पनागर लूटकांड के बाद सराफा व्यापारियों में आक्रोश


जबलपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले कें पनागर सराफा में बीते 16 दिसम्बर को भूरा ज्वेलर्स के संचालकों के साथ हुई लूट के बाद से सराफा व्यवसाईयों में घटना को लेकर काफी आक्रोश हैं। उन्हें अब सुरक्षा चाहिए। इस बात को लेकर शुक्रवार को सराफा व्यवसाई पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से मिलने पहुंचे। व्यापारियों ने कहा कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

सराफा एसोसिएशन की ओर से मध्य प्रदेश सराफा एशोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने मांग रखी कि पनागर मेन रोड, कमानिया के पास, एक पुलिस चौकी बनाई जाए। जिससे हमारी सुरक्षा सुनिश्चित हो। इसके साथ ही सराफा व्यापारियों के लिए ऐसोसिएशन के सहयोग से तत्काल बन्दूक लायसेंस बनाए जाए। व्यापारियों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बहुत ज्यादा तादाद में बढ़ गई है। जिससे व्यापारियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है।

उल्लेखनीय है कि गत 16 दिसम्बर, मंगलवार रात्रि लगभग 8 बजे भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील सराफ व उनके पुत्र संभव सराफा रोजाना की तरह दुकान बंद कर सोने व चांदी का सामान चार थैलों में घर ले जाते वक्त, नकाबपोश लुटेरों ने सुनील सराफ पर कट्टे से फायर कर एवं उनके पुत्र संभव सराफ पर चाकू से हमला कर घायल करके लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें लगभग 900 ग्राम सोना व 18 किलो चांदी का सामान लेकर लुटेरे फरार है। पुलिस की टीमें उन्हें चारों तरफ तलाश कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story