छतरपुर: मजिस्ट्रेट चैकिंग में कटे से एक सैकड़ा से अधिक वाहनों के चालान
छतरपुर, 26 जून (हि.स.)। उच्च न्यायालय एवं प्रधान न्यायाधीश के आदेशानुसार यातायात व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर मोबाईल कोर्ट संचालित की गई, जिसमें शहर से निकलने वाले वाहनों पर यातायात के नियमों का पालन न करने पर चालानी कार्यवाही की गई।
यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधान न्यायाधीश से मोबाइल कोर्ट लगाने हेतु आग्रह किया गया था जिसके तहत बुधवार को मजिस्ट्रेट चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान दो पहिया, चार पहिया एवं बड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई एवं उन्हें समझाइश दी गई कि वे यातायात के नियमों का पालन करें। मजिस्ट्रेट चैकिंग में लगभग एक सैकड़ा वाहनों के चालान काटे गए हैं। वहीं छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष के वाहन में हूटर लगा पाए जाने पर इनके विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई। मोबाइल कोर्ट के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अरविंद सिंह गुर्जर, यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत के अलावा न्यायालय का स्टाफ रमेश चन्द्रपाल, दिलीप कुमार जैन, रवि मिश्रा, कुलदीप वर्मा, अनिल अहिरवार सहित कोतवाली का पुलिस बल भी मौजूद रहा। वहीं न्यायाधीश ने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात के नियमों का पालन करें।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।