छतरपुर: अवैध हथियार से दहशत फैलाने पर हत्यारोपी गिरफ्तार
छतरपुर, 12 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर रविवार को देहात भ्रमण के दौरान थाना बमीठा पुलिस को झिन्ननपुर पहाडिय़ा में एक युवक के अवैध हथियार अद्धी लेकर दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा व पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान झिन्ननपुर पहाडिय़ा पर पहुंचे, पुलिस को आता देख संदेही ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। युवक के कब्जे से 315 बोर की अवैध बंदूक अद्धी, पेंट की जेब में दो जिंदा कारतूस रखे था। आरोपी ने पूछताछ पर विकास उर्फ खुन्नू सिंह बुंदेला निवासी ग्राम बमारी थाना क्षेत्र बमीठा का होना बताया। आरोपी का यह कृत्य आयुध अधिनियम के तहत दंडनीय होने से 315 बोर देशी बंदूक अद्धी ,2 जिंदा कारतूस जप्त कर थाना बमीठा में अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध जिला छतरपुर एवं जिला पन्ना में वर्ष 2014 से हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, अवैध हथियार सहित कुल 12 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध थे एवं 07 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी अपराधी के विरुद्ध की गई थी। वर्ष 2023 के रास्ता रोककर मारपीट कर अवैध वसूली की एक प्रकरण में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, शेष आरोपी विकास सिंह उर्फ खुन्नू राजा पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रुपए का इनाम भी उद्घोषित किया गया था। आदतन अपराधी जिला दंडाधिकारी के आदेश क्रमांक जिला बदर/ 171/ 23 दिनांक 14/11/23 के अनुसार अपराधी को जिले की भौगोलिक सीमा से निष्कासित किया गया था।
आदतन अपराधी को नियमों का उल्लघंन कर जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर पाए जाने पर अपराधी के विरुद्ध पृथक से भारतीय दंड विधान की धारा 188 एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14, 15 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पक शर्मा एवं सहायक उपनिरीक्षक आर आर पाठक, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक निकेश, कमल सिंह, मनीष चौरसिया, उदयवीर, नवीन चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।