छतरपुर: दिखाने की लिए टाइल्स की दुकान, भीतर चल रहा गुटखा का कारोबार

छतरपुर: दिखाने की लिए टाइल्स की दुकान, भीतर चल रहा गुटखा का कारोबार
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: दिखाने की लिए टाइल्स की दुकान, भीतर चल रहा गुटखा का कारोबार


छतरपुर, 4 मई (हि.स.)। सिविल लाइन थाना अंतर्गत सागर रोड में एक टाइल्स की दुकान के पिछले हिस्से में अवैध रूप से चल रहे गुटखा व्यवसाय पर प्रशासन ने छापामार कार्यवाही की। यहां से सेम्पल लिए गए हैं जिनकी जांच होगी। वहीं जीएसटी सहित अन्य विभागों को भी बुलाकर जांच करवाई जा रही है।

छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ने रविवार को बताया कि सागर रोड में अग्रवाल मार्बल्स के यहां छापामार कार्यवाही की गई है। अवैध रूप से सुगंधित सुपारी गुटखा, तंबाकू आदि बनाने का काम चल रहा था। मौके पर पहुंचकर सेम्पल लिए गए हैं। मौके पर जो सामग्री मिली है वह प्रथम दृष्टया अमानक नजर आ रही है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि जीएसटी विभाग सहित अन्य विभागों को भी जांच करने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि मारबल की दुकान की आड़ में अवैध रूप से गुटखा, सुगंधित सुपारी एवं तंबाकू की पैकिंग की जाती रही है। राठ के रहने वाले राजू गुप्ता द्वारा यह फैक्ट्री संचालित किए जाने की जानकारी बतायी जा रही है। एसडीएम ने बताया कि जो दस्तावेज दिखाए गए हैं, वे पर्याप्त नहीं है इसलिए बारीकी से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story