छतरपुर: अंतरराज्जीय अवैध हथियार तस्कर पकड़ा, एसपी ने किया खुलासा

छतरपुर: अंतरराज्जीय अवैध हथियार तस्कर पकड़ा, एसपी ने किया खुलासा
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: अंतरराज्जीय अवैध हथियार तस्कर पकड़ा, एसपी ने किया खुलासा


छतरपुर, 3 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी एवं अवैध हथियार का स्रोत पता कर संबंधित अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु समस्त थानों को निर्देशित किया है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्जीय अवैध हथियार के तस्कर सहित चार आरोपियों को पिस्टल, देशी तमंचा एवं जिंदा कारतूस सहित पकड़ा है।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए बताया कि थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी संकट मोचन के पास अजीज मोहम्मद काफी दिनों से अवैध हथियार खरीदकर क्षेत्र में उनका विक्रय कर रहा है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 02 मई को सूचना की तस्दीक करने पर मुख्य आरोपी अजीज मोहम्मद पिता फारूख मोहम्मद, उम्र 38 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी संकट मोचन रोड छतरपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा छतरपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई व्यक्तियों को खरगौन से अवैध हथियार लाकर उनका विक्रय करने की बात बताई गई। मुख्य आरोपी अजीज मोहम्मद के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस कीमती करीबन 41,00/- रूपये के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 25/27 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी अजीज पर थाना सिविल लाइन में जुआ, दिल्ली में अवैध हथियार संबंधी अपराध तथा आरोपी नीरज पर थाना गढ़ी मलहरा में पहले से अपराध पंजीबद्ध है।

इसी तरह नीरज कुशवाहा पुत्र अमान कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बदुआ को राजनगर तिगैला के पास से 315 बोर का कट्टा, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरा आरोपी रामकरण पुत्र रामप्रकाश बसोर उम्र 21 वर्ष निवासी टौरिया मोहल्ला को बस स्टेण्ड क्रमांक 2 शराब ठेका के पास से 25 बोर की पिस्टल, जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। इसी तरह भागचन्द्र पुत्र संतोष कुशवाहा उम्र 21 वर्ष गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के उर्दमऊ का रहने वाला है। पुलिस ने इसे गुरूद्वारा के पास स्थित गली से अवैध 25 बोर की पिस्टल जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में निरी. अरविंद कुमार कुजूर टी.आई. कोतवाली छतरपुर, उनि. रामसिया चौधरी, उनि. राहुल शुक्ला, उनि. ख्रिस्टोफर टोप्पो, सउनि. दारा सिंह प्रधान आरक्षक-राजेश पाठक, राजेश अहिरवार, अजय गुप्ता, लखन लाल, रफीक हसन, पवन कुमार, गोरेलाल सिंह, आरक्षक-उमेश अग्निहोत्री, सौरभ तिवारी, आशीष खरे, राजीव सिंह, बी.डी. यादव, अजय मिश्रा, राजबहादुर कुशवाहा, राजकुमार राजपूत, भागचन्द्र अहिरवार सतेन्द्र सिंह तोमर, बीरेन्द्र सिंह, कपीन्द्र सिंह एवं प्रधान आरक्षक चालक अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story