छतरपुर: 8 लाख के साथ पुलिस के हाथ लगे मातगुवां लूटकांड तीन आरोपित
छतरपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम अनगौर के समीप दो सर्राफा व्यापारियों के हुई लूट की घटना का पुलिस अधीक्षक ने पिछले दिनों खुलासा किया था। लूट की वारदात को 7 लुटेरों ने अंजाम दिया था, जिनमें से 4 गिरफ्तार हो चुके थे। शेष आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही थी। गुरुवार को पुलिस ने शेष तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 लाख से अधिक का माल भी जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि ग्राम अनगौर निवासी प्रमोद सोनी अपने बड़े भाई देवेन्द्र सोनी के साथ 24 मार्च को आभूषण लेकर दुकानदारी करने ग्राम बरद्वाहा के बाजार गया था। यहां ये शाम करीब 6 बजे दोनों वापिस लौट रहे थे तभी ककरदा से अनगौर के बीच कच्चे रास्ते पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट करने के बाद बैग में मौजूद आभूषण लेकर भाग गए। प्रमोद सोनी की रिपोर्ट पर पर थाना मातगुवां में धारा 394 आईपीसी, 25/27 आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना शुरु की गई।
विवेचना लिए गठित की गई पुलिस टीम ने घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर भौतिक, मैकेनिकल और टैक्नीकल साक्ष्य एकत्र किए और मुखबिर की सूचना तथा तकनीकि साक्ष्यों की मदद से लूट की घटना मे शामिल चार आरोपियों को दबोच लिया। घटना के शेष तीन आरोपी अजय प्रताप उर्फ सुखपाल, बड़े राजा उर्फ बृजेन्द्र सिंह और गम्भीर सिंह की तलाश लगातार जारी थी, जिन्हें पुलिस ने 18 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय प्रताप उर्फ सुखपाल से 27 ग्राम सोना कीमती 188790 रुपये एवं 01 किलो 70 ग्राम चांदी कीमती 80560 रुपये जप्त की गई एवं आरोपी बृजेन्द्र सिंह उर्फ बड़े राजा निवासी गुना से 17.5 ग्राम सोना कीमती 123620 रुपये एवं 570 ग्राम चांदी कीमती 45600 रुपये जप्त कि गई। आरोपी सुखपाल द्वारा बताया गया था कि उसने अपने फूफा गम्भीर सिंह को भी कुछ सोना चांदी बेचने के लिये दिया था। आरोपी गम्भीर सिंह को पकड़कर उसके कब्जे से 19.5 ग्राम सोना कीमती 136010 रुपये एवं 832 ग्राम चांदी 66510 रुपये जप्त किया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।