राजगढ़ः घर से गायब बालिका को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः घर से गायब बालिका को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द


राजगढ़, 22 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घर से बिना बताए गायब नाबालिग को महज कुछ घंटों में सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। पीड़ित ने कथनों में परिजनों से नाराज होकर घर से चले जाना बताया है।

थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने सोमवार को बताया कि नाबालिग बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जिस पर अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण व सीडीआर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम हुलखेड़ी से बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया। पूछताछ पर बालिका ने बताया कि परिजनों ने पढ़ाई को लेकर डांट दिया था, इसलिए नाराज होकर चली गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story