राजगढ़ः सरकारी कुएं में गिरने से व्यक्ति की मौत,जांच शुरु
राजगढ़, 6 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटारियाखेड़ी में रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार सुबह गांव के सरकारी कुंए में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कटारियाखेड़ी निवासी 42 वर्षीय भारतसिंह पुत्र वंशीलाल जाटव की कुंए में गिरने से मौत हो गई। बताया गया है कि घर से 15 फीट दूर स्थित सरकारी कुंए में भारतसिंह गिर गया, परिजनों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला और बेसुध हालत में सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति के 13 साल की एक बच्ची और दो छोटे-छोटे बच्चे है साथ ही वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालनपोषण कर रहा था। परिजनों का कहना है कि सुबह छह बजे उठे और धुंध होने की वजह से घर से कुछ दूरी पर स्थित कुंए में गिर गए। व्यक्ति किन हालातों में कुंए में गिरा, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

