राजगढ़ः घर में घुसकर महिला के साथ छेड़ाछाड़, दो पर केस दर्ज
राजगढ़, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम लोधीपुरा में रहने वाली 24 वर्षीय महिला ने दो युवकों पर घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने गुरुवार को मौके से फरार आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम लोधीपुरा निवासी 24 वर्षीय महिला ने बताया कि बीती शाम घर पर अकेली थी तभी गोलू पुत्र मानसिंह लोधा निवासी लोधीपुरा और लखनवास का जगदीश घर में जबरन घुस गए,जिन्होंने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गए।
बताया गया है कि घटना के दौरान महिला अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर में अकेली थी, उसका पति बाजार से सब्जी-भाजी खरीदने गया तभी आरोपित जबरन घर में घुस गए। पुलिस ने मौके से फरार आरोपितों के खिलाफ धारा 74, 75(2), 331(2), 79 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

