राजगढ़ः दो नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दो नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना रविवार को नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग बालिका ने बताया कि बुआ के घर ग्राम हबीबपुरा गई थी, जहां शनिवार की शाम हनुमान मंदिर से लौट रही थी तभी पड़ोनिया गांव का रवि पुत्र देवसिंह दांगी पहुंचा, जो कहने लगा कि मुझ से बात क्यों नही करती, मना करने पर उसने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, चिल्लाने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया, इससे पहले भी वह काॅलेज आने-जाने के दौरान रास्ते में पीछा करता था। वहीं 16 वर्षीय नाबालिग ने शिकायत दर्ज की, ग्राम कोड़ियाखेड़ा निवासी शाहिल पुत्र भगवानसिंह लववंशी पिछले कई माह से रास्ते में पीछा कर परेशान करता आ रहा है, बीती शाम घर के बाहर खड़ी थी तभी उसने बात करने का बोलकर बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया, चिल्लाने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने दोनों प्रकरण में पीड़ितों की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 74, 75(1) (आई), 78, 351(3) बीएनएस, 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

