राजगढ़ः शादी करने से मना करने पर युवती के साथ की छेड़खानी,केस दर्ज
राजगढ़, 3 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने जगात चौक ब्यावरा निवासी युवक पर शादी करने से इंकार करने पर रास्ते में पीछा कर छेड़खानी, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार पीड़ित ने बताया कि उसने बीएससी किया है और वह एक निजी कंपनी में काॅलिंग का काम करती है, 2024 में उसकी पहचान जगात चैक निवासी सुनील पुत्र रामप्रसाद साहू से हुई, जिसने तीन माह पहले शादी करने की बात कही,मना करने पर वह रास्ते में पीछा करने लगा। 2 जनवरी की शाम को वह अपने घर जा रही थी तभी कन्याशाला के सामने उसने बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया, विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 74, 75, 78 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

