राजगढ़ः महिला नर्सिंग आफिसर ने वार्ड बाॅय पर लगाया अश्लील टिप्पणी का आरोप, प्रकरण दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः महिला नर्सिंग आफिसर ने वार्ड बाॅय पर लगाया अश्लील टिप्पणी का आरोप, प्रकरण दर्ज


राजगढ़, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सिविल अस्पताल ब्यावरा में पदस्थ महिला नर्सिंग ऑफिसर ने वार्ड बाॅय पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार सिविल अस्पताल पदस्थ महिला नर्सिंग आफिसर ने बताया कि 20 दिसम्बर शनिवार को केन्द्रीय मंत्री के आगमन पर प्रोटोकाल के तहत कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान वार्ड बाॅय अयाज खान ने फोटो खिंचवाने पर जोर दिया, मना करने पर उसके द्वारा टिप्पणी की गई। इसके बाद अन्य स्टाफ के साथ एम्बूलेंस में बदवू आने की बात को लेकर चर्चा हो रही थी तभी वार्ड बाॅय ने अपमानित करने के नजरिए से अश्लील टिप्पणी की।

महिला नर्सिंग आफिसर की शिकायत पर पुलिस ने वार्ड बाॅय अयाज खान के खिलाफ धारा 79 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ का कहना है कि महिला सम्मान से जुडे़ मामलों में किसी भी तरह की ढ़िलाई नही बरती जाएगी। इस घटना के बाद अस्पताल में कार्यरत अन्य महिला कर्मचारियों में रोष है वहीं कर्मचारी संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। पूर्व में भी महिला मरीज ने वार्ड बाॅय के खिलाफ देहात ब्यावरा थाना में शिकायत आवेदन किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story