छतरपुर: सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद में की गई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर: सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद में की गई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद में की गई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार


छतरपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। थाना क्षेत्र के ग्राम गंगवाहा में गत एक फरवारी को 35 वर्षीय नरेन्द्र पाण्डेय की लाश मिली थी। उक्त मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतक के भाई जयराम पाण्डेय की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरु की थी। रविवार को बमीठा पुलिस ने बरद्वाहा निवासी एक 44 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, शेष आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी ग्राम गंगवाहा का रहने वाला है जबकि उसके दो साथी मृतक के गांव बरद्वाहा के ही निवासी थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों की तलाश की गई, जिसमें बरद्वाहा निवासी एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि मृतक नरेन्द्र पाण्डेय से उनका सिंचाई के पानी को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद उसकी हत्या की गई थी। इस कार्यवाही में बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा के अलावा उप निरीक्षक आरपी अहिरवार, एमएल मरावी, प्रधान आरक्षक जयराम, रामकृपाल, राजेश पटेल, आरक्षक नीकेश यादव, नवीन चौरसिया, मुलायम सिंह, बेटा लाल, अमित, मनीष, कमल सिंह, महिला आरक्षक विमला, सपना, सैनिक ब्रजबिहारी और काशीप्रसाद की अहम भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story