राजगढ़ः अजनार नदी में मिला युवक का शव,जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः अजनार नदी में मिला युवक का शव,जांच शुरु


राजगढ़,16 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिन्याखेड़ी स्थित अजनार नदी पर बने स्टाप डेम के समीप मंगलवार सुबह 35 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम बिन्याखेड़ी स्थित अजनार नदी पर बने स्टाप डेम के समीप 36 वर्षीय भगवत पुत्र कन्हैयालाल मेवाड़े निवासी मुल्तानपुरा ब्यावरा हाल खिलचीपुर का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक खिलचीपुर में रहकर मजदूरी का काम करता था साथ ही शराब पीने का आदी था, जो बिन्याखेड़ी में अजनार नदी पर बने स्टापडेम को पार करने के दौरान पानी में गिरा और एकत्रित लकड़ियों में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना सोमवार सुबह वह खिलचीपुर से ब्यावरा के लिए निकला था, मुल्तानपुरा में बने घर में उसके मां- बाप सहित परिवार के अन्य लोग रहते है। युवक बिन्याखेड़ी गांव कैसे पहुंचा और किन हालातों में वह पानी में गिरा, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story