राजगढ़ः घर से गायब बुजुर्ग का रेल पटरी के समीप मिला शव, जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः घर से गायब बुजुर्ग का रेल पटरी के समीप मिला शव, जांच शुरु


राजगढ़,27 दिसम्बर (हि.स.)। रुठियाई- मक्सी रेल रुट पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में मेवात ढाबा के समीप रेल पटरी के समीप 85 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जो बीती शाम घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। परिजनों की शिकायत पर शहर ब्यावरा थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात मेवात ढ़ाबा के सामने रेल पटरी के समीप 85 वर्षीय रमेशचंद्र पुत्र भंवरलाल विजयवर्गीय का शव मिला, जिसकी सूचना जीआरपी द्वारा देहात ब्यावरा थाना में दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बीती शाम बुजुर्ग बिना बताए घर से कहीं चले गए, परिजनों ने तलाश किया, नही मिलने पर शहर ब्यावरा थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई। बुजुर्ग व्यक्ति रेल पटरी पर कैसे पहुंचे और उनकी मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। घटनास्थल के 100 मीटर पहले उनके जूते मिले है और उनकी मौत संभवतः इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story