राजगढ़ः बिना मुंडेर के कुएं में तैरता मिला बुर्जुग व्यक्ति का शव, जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः बिना मुंडेर के कुएं में तैरता मिला बुर्जुग व्यक्ति का शव, जांच शुरु


राजगढ़,12 जनवरी (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र में पपडेल चैकी अंतर्गत ग्राम गोपालपुरा स्थित बिना मुंडेर के कुएं में सोमवार सुबह 65 वर्षीय व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला, जो बीती शाम खेत पर सिंचाई करने का बोलकर घर से निकले थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम गोपालपुरा निवासी 65 वर्षीय प्रभूलाल लोधा का शव साेमवार सुबह पड़ोसी देवचंद लोधा के खेत पर बने कुएं में तैरता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि प्रभूलाल लोधा रविवार रात 9 बजे घर से भोजन करने के बाद खेत में लगी फसल की सिंचाई के लिए निकले थे, देर रात जब वह घर नही लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरु की, लेकिन उनका कोई पता नही लगा। सोमवार सुबह परिजनों ने खेत के पास स्थित बिना मुंडेर के कुएं में उनका शव तैरता हुआ देखा। व्यक्ति कुंए के समीप कैसे पहुंचा और वह किन हालातों में गिरे व कैसे उनकी मौत हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story