राजगढ़ः फर्जी अधिकारी बनकर रिटायर्ड शिक्षक से उतरवा ले गए सोने की अंगूठी
राजगढ़,28 दिसम्बर (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित ढाबा के सामने से चार अज्ञात युवक फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करते हुए सेवानिवृत शिक्षक से सोने की अंगूठी उतरवा कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने रविवार को फरियादी की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार किलाअमरगढ़ थाना कालीपीठ निवासी सेवानिवृत शिक्षक 62 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र रमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि बीते रोज ग्राम सालरियाखेड़ी सरपंच इंदरसिंह तंवर की मां की अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने बाइक क्रमांक एमपी 39 जेड़ए 0852 से जा रहा था। इसी दौरान हाइवे स्थित ढ़ाबा के समीप बाइक सवार युवकों ने रोका और कहा कि हम अधिकारी है, आगे चैकिंग हो रही है, यह सोने की अंगूठी उतारकर दो। अज्ञात युवकों की बातों में आकर सेवानिवृत शिक्षक ने सोने की अंगूठी उतार कर दे दी, इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। फरियादी ओमप्रकाश शर्मा का कहना है चारों अज्ञात युवक फर्जी अधिकारी बनकर छलपूर्वक धोखाधड़ी करते हुए सोने की अंगूठी उतरवा कर ले गए, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

