राजगढ़ः नवविवाहिता ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, पांच पर केस दर्ज
राजगढ़, 27 दिसम्बर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मांडाखेड़ा में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने पति, सास, जेठ-जेठानी और ननद पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम मांडाखेड़ा निवासी 25 वर्षीय रमाबाई सौंधिया ने बताया कि पति, सास, जेठ-जेठानी और ननद दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है, जिसके चलते मायके खाजला थाना कालीपीठ में रहने को मजबूर हूं। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर पति रामेश्वर पुत्र प्यारजी सौंधिया, जेठ रामबाबू पुत्र प्यारजी सौंधिया, सास बादामबाई पत्नी प्यारजी सौंधिया, जेठानी धापूबाई पत्नी रामबाबू सौंधिया और ननद कृष्णाबाई पत्नी मदनलाल सौंधिया के खिलाफ धारा 85 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

