राजगढ़ःपति, सास और ससुर पर दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज
राजगढ़,14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा बैरसिया में रहने वाली 21 वर्षीय महिला ने खुजनेर निवासी पति,सास और ससुर पर दहेज की मांग को लेकर पिछले सवा साल से मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार लसुड़ली धाकड़ थाना खुजनेर हालमुकाम छोटा बैरसिया निवासी 21 वर्षीय प्रियंका नागर ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर पिछले सवा साल से मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते है, जिसके चलते मायके छोटा बैरसिया में रहने को मजबूर हूं। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपित पति बृजमोहन पुत्र गोवर्धन नागर, सास शीलाबाई और ससुर गोवर्धन पुत्र कालूराम नागर निवासी लसुड़ली धाकड़ के खिलाफ धारा 85 बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

