राजगढ़ः बैठक में मुंहवाद होने पर दो गुटों ने लहराए लाठी-डंडे,पूर्व मंडी अध्यक्ष सहित आठ पर केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः बैठक में मुंहवाद होने पर दो गुटों ने लहराए लाठी-डंडे,पूर्व मंडी अध्यक्ष सहित आठ पर केस दर्ज


राजगढ़, 7 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के खटीक मौहल्ला स्थित घर में रविवार दोपहर समाज की बैठक चल रही थी तभी सीढ़ी से निकलने की बात को लेकर दो पक्षों में मुंहवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने लाठी-डंडे और तलवार लहराते हुए एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके पहले मामला शांत हो गया।

पुलिस ने प्रकरण में पूर्व मंडी अध्यक्ष सहित दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार खटीक मौहल्ला ब्यावरा निवासी 45 वर्षीय धीरज पुत्र नारायण प्रसाद खटीक ने बताया कि मौहल्ले के घनश्याम खस की छत पर पचोर सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मकलेश चैहान आया और कहने लगा कि रास्ते से हट जा, धीरज ने कहा कि भाईसाहब बगल से निकल जाओ, इतने में बोला कि ज्यादा हीरो मत बन और गाली-गलौंज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने मामले में पूर्व मंडी अध्यक्ष मकलेश चैहान,उसके भाई अजय चैहान और पुत्र अमन चैहान सहित दो अन्य के खिलाफ धारा 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं सुठालिया रोड़ निवासी 31 वर्षीय अमन पुत्र मकलेश चैहान ने आरोप लगाया कि साइड से निकलने की बात पर मुंहवाद हो गया, जिस पर धीरज पुत्र नारायणप्रसाद खस, विष्णू पुत्र कंवरलाल खस और राजकुमार पुत्र कन्हैयालाल खस ने गाली-गलौंज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

बैठक में हुए मंुहवाद के बाद विवाद बढ़ने पर मौहल्ले में दोनों पक्ष के 30-35 लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने लाठी-डंडे व तलवार लहराते हुए एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी।छत पर खड़े लोगों ने विवाद का वीडियो बनाया है, जिसमें कुछ युवक हाथ में लाठी-डंडे लिए हुए दिखाई दे रहे है। बताया गया है कि 23 जनवरी को पचोर में समाज के होने वाले सम्मेलन को लेकर ब्यावरा में बैठक आयोजित की गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story