मुम्बई से भागकर आए चार बच्चों की तलाश में ग्वालियर आई क्राइम ब्रांच की टीम
ग्वालियर, 2 जून (हि.स)। घर से भागकर ग्वालियर आईं मुंबई की तीन बहनें और उनका एक भाई लापता हो गए हैं। रविवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम चारों बच्चों को तलाशते हुए ग्वालियर पहुंची, लेकिन उनका यहां भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल बच्चों की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि चारों बच्चे गत दिवस पंजाब मेल ट्रेन के जरिए ग्वालियर आए थे। रेलवे स्टेशन पर मुरैना के एक युवक ने उन्हें ऑटो ड्राइवर की मदद से माधव बाल निकेतन (जनकगंज, ग्वालियर) पहुंचाया। रविवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें ढूंढते हुए बाल निकेतन पहुंची। उन्हें बताया गया कि बच्चे बाल निकेतन आए ही नहीं। बच्चों ने ऑटो ड्राइवर को फोन-पे के जरिए पेमेंट किया था। ऑटो ड्राइवर को ट्रेस कर टीम उस तक पहुंची। उसने बताया कि बच्चों को उसने बाल निकेतन ही छोड़ा था। बच्चों में 17, 15, 10 साल की तीन बहनें और उनका एक सात साल का भाई शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।